विकसित भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना तभी संभव होगा जब नारी शक्ति योगदान देगी : रंजना साहू
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महतारी वंदन कार्यक्रम में पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद हुए शामिल, उपस्थित मातृशक्तियो एवं बहनों का सम्मानित कर बहनों के साथ एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगों का पर्व होली की बधाई दिए।
धमतरी- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग धमतरी द्वारा वृहद महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया, जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, छत्तीसगढ़ शासन पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष नेहरू निषाद सहित अन्य गणमान्यजन शामिल हुए। आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती रंजना साहू एवं श्री नेहरू निषाद ने मातृशक्तियों एवं बहनों को अलग अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया। अतिथि उद्बोधन में पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने कहा कि नारीशक्ति के अदम्य साहस, संकल्प और योगदान को नमन जिन्होंने सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर भारत के नवनिर्माण में अपना योगदान दे रही है, विकसित भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना तभी संभव होगा जब नारी शक्ति योगदान देगी। महिला सशक्तिकरण का विशेष महत्व समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास में है, जब महिलाओं को समान अवसर, अधिकार और संसाधन मिलते हैं तो वे न केवल अपने परिवारों की भलाई में योगदान करती है, बल्कि समाज की प्रगति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। श्रीमती साहू ने आगे कहा कि जिस तरह यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी माताएं, बहनों व बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है इस तरह बेटे का फर्ज निभाते हुए महतारियों का वंदन छत्तीसगढ़ प्रदेश की विष्णु देव सरकार कर रही है, महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने प्रतिमाह 1000 की सहयोग राशि प्रदान कर रही है, मैं समस्त माताओं बहनों की ओर से यशस्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। नेहरू निषाद ने भारत की समस्त मातृशक्तियों को 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस' की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं उन सभी महिलाओं को नमन करता हूँ, जिन्होंने देश और समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जब महिलाएं शिक्षित होती है तो वे न केवल अपने जीवन को बेहतर बनाती है बल्कि अपने बच्चों को भी अच्छे जीवन के अवसर प्रदान करती है। कार्यक्रम में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर रंगों का राष्ट्रीय पर्व होली की बधाई शुभकामनाएं अतिथियों ने उपस्थित सभी माता बहनों को दिए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।